मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Dauji Temple: सूर्य ग्रहण का असर…300 साल में पहली बार ‘मुरैना गांव’ में मेहमानी करने 1 दिन लेट आएंगे द्वारिकाधीश - सूर्य ग्रहण का असर

मध्यप्रदेश के मुरैना गांव में दाऊजी मंदिर पर 300 साल पुरानी परंपरा को लगातार निभाया जा रहा है. यहां भगवान द्वारिकाधीश साढ़े तीन दिनों तक विराजमान रहते हैं. वह दीपावली के दूसरे दिन आते हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त इकठ्ठा होते हैं. लेकिन सूर्यग्रहण के चलते इस साल भगवान द्वारकाधीश बुधवार को गोवर्धन पूजा के बाद शाम 4 बजे गांव आएंगे.

Morena 300 years old tradition on Diwali
सूर्य ग्रहण का असर

By

Published : Oct 26, 2022, 10:36 AM IST

मुरैना। दाऊजी मंदिर पर 300 सालों से चली आ रही परंपरा इस बार बदल गई. शहर से 5 किमी की दूरी पर स्थित मुरैना गांव में दाऊजी मंदिर पर भगवान द्वारिकाधीश इस बार दीपावली के अगले दिन नहीं बल्कि दूसरे दिन मेहमानी करने के लिए आएंगे. ये सब हुआ है सूर्यग्रहण की वजह से. हालांकि तिथि के हिसाब से देखें तो सब ठीक है लेकिन भौतिक रूप से 300 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. दाऊजी मंदिर पर भगवान द्वारिकाधीश अब बुधवार को ही मुरैना में विराजेंगे.

दाऊजी मंदिर

कलि में आए करौली न देखी और न देखि मुरैना की लीला…

क्षेत्रीय भाषा में एक कहावत है कि कलि में आए करौली न देखी और न देखि मुरैना की लीला…तो आपका जीवन व्यर्थ है. यानि कलियुग में राजस्थान के करौली में विराजमान राज-राजेश्वरी मां भवानी और मुरैना गांव में स्थित दाऊजी (द्वारिकाधीश के प्रतिरूप) के दर्शन नहीं किए तो इंसान का जीवन बेकार है.

300 साल पुरानी परंपरा को लगातार निभाया जा रहा है

गोवर्धन पूजा के बाद मेहमानी करते हैं भगवान द्वारकाधीश: दाऊजी मंदिर के बारे में मान्यता है कि दीपावली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा पर भगवान द्वारिकाधीश गोकुल जाते हैं. यहां से गोवर्धन पूजा के बाद सीधे मुरैना गांव स्थित दाऊजी मंदिर में साढ़े तीन दिन की मेहमानी करने के लिए आते हैं. इन साढ़े तीन दिनों तक द्वारिका में मंदिर के पट बंद रहते हैं. चूंकि इस बार मंगलवार को सूर्यग्रहण था इसलिए गोवर्धन पूजा बुधवार को होगी. इसलिए भगवान बुधवार की शाम 4 बजे के बाद ही मुरैना गांव स्थित मंदिर में मेहमानी के लिए पधारेंगे.

मुरैना गांव में दाऊजी मंदिर

Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा कब है, जानें कैसे करें पूजा और इसके शुभ मुहूर्त के बारे में

300 साल बाद एक दिन लेट मेहमानी करने आएंगे भगवान:दाऊजी मंदिर के महंत श्रीनिवास स्वामी बताते हैं कि गांव में तकरीबन 300 साल से भगवान मेहमानी करने आ रहे हैं. चूंकि 1300 साल बाद ऐसा मौका आया है कि दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण पड़ा है, इसलिए भगवान एक दिन लेट मेहमानी करने गांव में आएंगे. परंपरा के अनुसार भगवान के आगमन से 15 से 20 दिन के अंदर गांव के स्वामी परिवार में एक बच्चा जन्म लेता है, जिसे भगवान का बाल स्वरूप माना जाता है. इस बार गांव के अशोक स्वामी के नाती का जन्म हुआ है.

मेले के लिए दुकानें हुईं तैयार
पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दुकानें सजकर तैयार, शाम रथ में बैठकर निकलेंगे भगवान:दाऊजी मंदिर पर बुधवार के दिन गोवर्धन पूजा के बाद भगवान द्वारकाधीश मेहमानी करने के लिए विराजमान होंगे और बाल स्वरूप में रथ में विराजमान होकर उन्हें मंदिर पर ले जाया जाएगा. इस दौरान प्राचीन तालाब के किनारे नागलीला भी होगी. मेले के लिए तकरीबन 200 से अधिक दुकानदार अपना डेरा जमा चुके हैं. जिसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

300 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम

(Morena 300 years old tradition on Diwali) (Dwarkadhish will come late 1 day Morena village) (Shri krishna Dauji Temple in Morena)

ABOUT THE AUTHOR

...view details