मुरैना।जिले में सरकारी जमीन हड़पकर पक्का निर्माण और कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने पहाड़गढ़ और सबलगढ सहित मुरैना क्षेत्र में 3 कार्रवाई को अंजाम दिया है. 3 स्थानों पर 1 करोड़ 38 लाख रुपए से अधिक की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. पहाड़गढ़ क्षेत्र के टेलरी गाँव में पहाड़ की सरकारी जमीन पर 9 लोगों ने बाउंड्रीवॉल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. दूसरी तरफ सबलगढ़ इलाके के देवपुर गाँव मे दबंगों ने सरकारी ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था. इसे भी मुक्त कराया है. वहीं मुरैना में अम्बाह बायपास पर चल रहे अवैध पत्थर के फड़ पर कार्रवाई करते हुए 18 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना किया.
- पहाड़गढ़ और सबलगढ में सरकारी जमीन कराई मुक्त
जौरा एसडीएम नीरज शर्मा के आदेश पर नायब तहसीलदार रमेश भदौरिया पुलिस बल के साथ धूरकूड़ा के टेलरी गांव पहुंचे. जहां प्रशासन ने पाया कि पहाड़ की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 82,83, 90,91, 96,97,100 के रकबा 10.11 जमीन पर उम्मेदसिंह, मोहर सिंह, सियाराम, प्रेम, दीवान सिंह,नरेश चंद्र, बाबू, सिद्धार्थ, बृजभूषण सहित बाबू गडरिया ने अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण कर कब्जा कर लिया था. तहसीलदार ने जेसीबी मशीन चलाकर पक्के निर्माण को तुड़वाकर 35 लाख रुपए कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. वहीं दूसरी तरफ सबलगढ़ इलाके के देवपुर गाँव में तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी ने ढाई बीघा सरकारी जमीन जिसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपए है. उसे अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है. पुलिस की माने तो अवैध कब्जाधारी और अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.