मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. जैसे-जैसे चुनाव तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी विद्यान पंडितों से शुभ मुहूर्त दिखाकर अपने नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं. मुरैना में 14 अक्टूबर, यानी बुधवार को नामांकन के छठवें दिन 10 से अधिक प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए.
MP उपचुनाव: मुरैना में कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन, एक-दूसरे पर लगाया आरोप - बसपा प्रत्याशी राहुल डंडोतिया
मुरैना जिले में नामांकन दाखिल करने के छठवें दिन 10 से अधिक प्रत्यशियों ने अपने नामांकन पर्चे भरे. हालांकि इस दौरान कई उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बुधवार की सुबह से ही प्रत्याशियों के आने का दौर शुरू हो गया. सबसे पहले जौरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह रजौधा ने अपना नामांकन किया. इसके साथ ही अम्बाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य प्रकाश सखवार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा मुरैना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा. वहीं दिमनी विधानसभा से बसपा प्रत्यशी राजेन्द्र कंसाना, सुमावली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राहुल डंडोतिया सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
पढ़े:ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
जौरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि, 'कांग्रेस के पास प्रत्याशी कहां है. ये जो प्रत्याशी हैं, वो तो अपने माता-पिता को छोड़कर जनता की सेवा करने आए हैं. अगर ऐसे ही सेवा करने वाले हों, तो माता-पिता को क्यों छोड़ कर आए'. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया.
अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, 'ये उपचुनाव मध्य प्रदेश की जनता पर जबरदस्ती थोपा गया है. रहा विकास का सवाल तो कांग्रेस 28 सीट जीत रही है. सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और रोजगार की समस्या को दूर करेगी.'
मुरैना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपना नामांकन भरने के बाद कहा कि, 'मैं किसी को हराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं अभी तक 4 चुनाव लड़ चुका हूं, जिसमें जनता ने भरपूर समर्थन दिया'.