मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपियों ने 13 साल की बच्ची को धोखे से बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
मुरैना में मासूम से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग फरार
मुरैना में चार लोगों ने एक 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ होटल में सामूहिक दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो फरार दो आरोपी फरार है. जिन पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं.
घटना मुरैना के उपकार होटल की है. आरोपी होटल संचालक पीयूष जैन सहित दो लोग फरार है. जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. चारों आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग है. फरार आरोपियों पर एसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने इस मामले में उपकार होटल को सील कर दिया गया है.
आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर उपकार होटल में ले गए. जहां पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. जब बच्ची के बहुत देर तक घर वापस नहीं आई तब उसके परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने तालाशी के बाद बच्ची को उपकार होटल से बरामद किया जहां पूरी घटना का खुलासा हुआ.