मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 अप्रैल को नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान स्वयं नाबालिग बच्ची ने वीडियो देख कर की. जिसके आधार पर कैलारस थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस तरह पुलिस ने की पहचान
मुरैना जिले में नाबालिग के साथ रेप के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता को गांव के लोगों तमाम लोगों की तस्वीर दिखाई, जिसकी बाद बच्ची ने आरोपी की पहचान की,
पुलिस ने पंचायत भवन पर कैमरा और एलसीडी लगाकर गांव के सभी 16 से 45 साल तक के लोगों को बुलाया. सभी की तस्वीर ली गई. पीड़ित बच्ची को लगभग ने एक हजार से अधिक तस्वीरें एलसीडी पर दिखाई. जिसमें पीड़िता ने एक आरोपी को चिन्हित किया. उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को खिलाफ पॉक्सों एक्ट समेत तमाम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
13 अप्रैल को 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.