मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9 दुकानों से 25 खाद्य सैंपलों की हुई जांच - Food samples investigation in Morena

मुरैना में मोबाइल लैब पहुंची. इस लैब के स्टाफ ने पहले दिन 25 खाद्य सैंपल लेकर मौके पर ही उनकी गुणवत्ता की जांच की.

Samples tested
सैंपलों की हुई जांच

By

Published : Dec 28, 2020, 9:13 PM IST

मुरैना। जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए मोबाइल लैब पहुंची है. प्रदेश सरकार के निर्देशों पर संभाग स्तर पर इस तरह की मोबाइल लैब में जांच शुरू की गई है. जो जिले भर में घूम-घूम कर खाने पीने की चीजों की मौके पर ही जांच कर रही हैं. ये चलित लैब मुरैना शहर के मुख्य बाजारों में पहुंची और 9 दुकानदारों से खाने-पीने की चीजों के 25 सैंपल लेकर मौके पर ही उनकी गुणवत्ता की जांच की. इस जांच के दौरान चार दुकानों पर बिक रही अरहर की दाल और सौंफ को अमानक पाया गया. जिसके बाद दुकानदारों को गुणवत्ता सुधार का नोटिस जारी किया गया. साथ ही 15 दिन में गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सैंपलों की हुई जांच

लिए गए 25 सैंपल

मोबाइल लैब के स्टाफ ने 9 दुकानों से दाल, मिर्च पाउडर, गरम मसाला, सौंफ, जीरा सहित कई खाद्य पदार्थों के 25 सैंपल लिए. फूड सेफ्टी अधिकारियों ने मुरैना शहर के पंसारी बाजार, बिहारी जी का पड़ाव, नाला नंबर दो और मारकंडेश्वर बाजार में दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए.

पढ़ें-मैट्रिमोनियल साइट पर सोच समझ कर करें जीवन साथी का चुनाव

प्रदेश सरकार ने चंबल संभाग के लिए एक चलित मोबाइल लैब भेजी है. ये लैब मुरैना, भिंड और श्योपुर में सैंपलिंग करेगी. ये लैब 10-10 दिन का टूर करेगी. मुरैना पहुंची मोबाइल लैब के स्टाफ ने पहले दिन 150 संस्थानों से मावा, घी, दाल, चावल और मसाले सहित कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details