मुरैना। जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए मोबाइल लैब पहुंची है. प्रदेश सरकार के निर्देशों पर संभाग स्तर पर इस तरह की मोबाइल लैब में जांच शुरू की गई है. जो जिले भर में घूम-घूम कर खाने पीने की चीजों की मौके पर ही जांच कर रही हैं. ये चलित लैब मुरैना शहर के मुख्य बाजारों में पहुंची और 9 दुकानदारों से खाने-पीने की चीजों के 25 सैंपल लेकर मौके पर ही उनकी गुणवत्ता की जांच की. इस जांच के दौरान चार दुकानों पर बिक रही अरहर की दाल और सौंफ को अमानक पाया गया. जिसके बाद दुकानदारों को गुणवत्ता सुधार का नोटिस जारी किया गया. साथ ही 15 दिन में गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं.
लिए गए 25 सैंपल