हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन सख्त, मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू - kotwali police station
मुरैना में मोबाइल कोर्ट ने गणेशपुरा पुलिया सहित प्रमुख जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं. हाईकोर्ट के निर्देश पर स्कूल वाहन और अन्य वाहनों की फिटनेस चेक की गई और कमी पाए जाने पर चालान काटा गया.
मोबाइल कोर्ट
मुरैना। मोबाइल कोर्ट ने गणेशपुरा पुलिया सहित जिले के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए. चेकिंग के दौरान कई स्कूल वाहन पकड़े गए. पकड़े गए वाहनों में कमी पाए जाने पर उनके चालान भी काटे गए. हाईकोर्ट के निर्देश पर स्कूल वाहन और अन्य वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए.
- मोबाइल कोर्ट ने जिले में चेकिंग प्वाइंट लगाकर की चेकिंग.
- हाईकोर्ट के निर्देश पर स्कूल वाहन और अन्य वाहनों की चेकिंग की गई.
- चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
- जानकारी मिलने पर कुछ बस चालकों ने अपना रूट बदल लिया.
- प्रशासन का कहना है कि मोबाइल कोर्ट की चेकिंग समय-समय पर होती रहेगी.
- चेकिंग के दौरान कई स्कूल वाहनों में कमियां पाए जाने पर उनके चालान काटे गए.
- चेकिंग में सीजेएम अजय नील करोठिया, कोतवाली थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस रही मौजूद.