मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई मोबाइल कोर्ट, नियमों अनदेखी कर रहे वाहन पर कार्रवाई

यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर में मोबाइल कोर्ट लगाई गई. जिसमें लगभग सैकड़ों वाहनों की चेकिंग कर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों पर कार्रवाई भी की गई.

वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई मोबाइल कोर्ट

By

Published : Sep 6, 2019, 8:27 PM IST

मुरैना। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर में मोबाइल कोर्ट लगाई गई. जिसके चलते सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान स्कूल जाकर स्कूली वाहनों की भी चेकिंग की गई. इस दौरान जेएम एफसी मजिस्ट्रेट श्री विवेक जैन भी मौजूद रहे. विवेक जैन ने कहा कि हर महीने मोबाइल कोर्ट इसी तरह वाहनों की चेकिंग करेगा.

वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई मोबाइल कोर्ट


बाइक चलाने वालों के हेलमेट और गाड़ी के कागज स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन के नंबर चेक करने के साथ-साथ जरूरी समान जैसे फस्ट ऐड आदि की जांच की गई. चेकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों पर कार्रवाई भी की गई.


जेएमएफसी मजिस्ट्रेट विवेक जैन का कहना है, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समय- समय पर मोबाइल कोर्ट की चेकिंग अत्यंत आवश्यक है. जिसमें वाहन चालक एवं वाहन मालिकों को नियम भी बताए जाएंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details