मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 31, 2019, 6:54 PM IST

ETV Bharat / state

मुरैना: मोबाइल कोर्ट ने चलाया चेकिंग अभियान, 30 से अधिक वाहनों का किया चालान

यातायात के नए नियम लागू होने से पहले मोबाइल कोर्ट ने चेकिंग अभियान चलाया, इस चेकिंग अभियान में तीस के अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

मोबाईल कोर्ट के दौरान कार्रवाई करती सिजेएम की टीम

मुरैना। यातायात के नए नियम लागू होने से पहले जिला न्यायालय ने मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की. शहर के एमएस रोड स्थित कोर्ट तिराहे और गणेशपुरा पुलिया पर चेकिंग लगाई. मोबाइल कोर्ट, सीजेएम अजय नील करोठिया के नेतृत्व में लगाई गई जिसमें सिटी कोतवाली, यातायात पुलिस भी शामिल रही.

मोबाईल कोर्ट के दौरान कार्रवाई करती सिजेएम की टीम

सीजेएम न्यायालय अजय नील करोठिया ने बताया की यह 1 तारीख से नए यातायात के नियम लागू होने वाले हैं, जिसमें चालान अधिक होंगे. इसलिए ये चेकिंग जागरुकता के लिए लगाई जा गई है. जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा, बिना हेल्मेट लगाए दो पहिय वाहन चालकों समेत यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 'मध्य प्रदेश शासन' लिखे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.

सीजेएम ने बताया की चेकिंग के दौरान 30 से अधिक वाहन पकड़े गए हैं और ऐसी कार्रवाई समय- समय पर मोबाईल कोर्ट के द्वारा आगे भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details