मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

186 करोड़ के लोन घोटाले पर बोले विधायक रघुराज कंसाना, बताया बीजेपी का राजनीतिक षडयंत्र - mp news

मुरैना में 10 वेयरहाउसेज़ पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए षड्यंत्र कर रही है.

विधायक रघुराज कंसाना

By

Published : Nov 6, 2019, 1:46 PM IST

मुरैना। यूको बैंक में हुए 186 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले को लेकर सीबीआई की छापेमार कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना ने बड़ा बयान दिया है. कंसाना का कहना है कि बीजेपी उनकी छवि खराब करने के लिए उनके घर पर सीबीआई भेज रही है. उन्होंने कहा कि मेरा इस लोन से कोई लेना-देना नहीं है. रघुराज कंसाना का कहना है कि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन होती है और केंद्र में भाजपा की सरकार है. भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए षड्यंत्र कर रही है.

लोन घोटाले पर बोले विधायक रघुराज कंसाना

विधायक कंसाना का कहना है कि मेरे भतीजे का वेयर हाउस है और उसके संबंध में सीबीआई ने जो भी जानकारी मांगी, हमने उन्हें उपलब्ध करा दी. इसके बावजूद लोग अफवाह फैलाकर हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे भतीजे द्वारा लिए गए लोन की समय सीमा जनवरी तक है, उसके बावजूद सीबीआई का हमारे घर आना राजनीतिक साजिश है.

बता दें कि यूको बैंक से पीएस कंसाना वेयरहाउस की फर्जी रसीदों के नाम पर 8 करोड़ से अधिक का लोन लिया गया था, जो विधायक कंसाना के भाई और भतीजे के नाम से संचालित है. वहीं पीएस कंसाना सहित 10 वेयरहाउसों पर 186 करोड़ का लोन लिया गया था. लोन की रकम जमा नहीं होने के चलते सीबीआई ने वेयरहाउसों पर छापेमार कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details