मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया प्रदेश के युवा आइकॉन हैं, जिसे देखना सुनना जनता पसंद करती है: नारायण त्रिपाठी

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस प्रदेश के युवा आइकॉन हैं, युवा चेहरा हैं जनता जिसको देखना सुनना पसंद करती है और किसी के कहने से कुछ नहीं होगा.

MLA
नारायण त्रिपाठी

By

Published : Sep 13, 2020, 6:10 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. मुरैना जिले में चुनाव प्रभारी बनकर गए मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी नए नेताओं के बिगड़ते बोल पर नाराजगी जाहिर की है. कुछ दिन पहले मुरैना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अपशब्द कहे थे, जिसको लेकर नारायण त्रिपाठी ने साफ कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मध्य प्रदेश के युवा आइकॉन है.

MLA नारायण त्रिपाठी का बयान

इतना ही नहीं पिछले चुनाव तक कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम और चेहरे पर ही चुनाव लड़ती थीं और आज इस तरह के बोल बोलना बिल्कुल गलत है. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस प्रदेश का युवा आइकॉन है, युवा चेहरा है जनता जिसको देखना सुनना पसंद करती है और किसी के कहने से कुछ नहीं होगा.

गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव की चुनावी तैयारियों का बिगुल बज चुका है, कांग्रेस ने जहां अपने 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं बीएसपी ने 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान पर उतार दिए हैं, सियासत की इस लहर में सभी दिग्गज अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इनकी सत्ता का असली हकदार कौन होगा ये तो आने वाला समय तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details