मुरैना। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस में शामिल होने की बातों पर जवाब देते हुए कहा कि वो बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे. विधायक ने कहा कि मैं सिर्फ विकास के लिए कमलनाथजी के पास जाता था. उसी तरह आज कांग्रेस के तमाम विधायक शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के पास आते हैं, तो इससे ऐसा नहीं है कि वो लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायक सीएम से मिलने जाता है.
बीजेपी में था, बीजेपी में हूं, बीजेपी में रहूंगाः विधायक नारायण त्रिपाठी - नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल
मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं का एक बार फिर खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे. नारायण त्रिपाठी मुरैना उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं.
नारायण त्रिपाठी ने साफ कहा है कि प्रदेश की जनता बहुत समझदार है, खासकर चंबल इलाके के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि उनका भला और बुरा कहां पर है. 15 महीनों में जिस तरीके से कांग्रेस ने सरकार चलाई उससे साफ हो गया है कि आने वाले चुनावों में बीजेपी 27 की 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ किया कि कांग्रेस के शासनकाल में किसान अपना गेहूं भी नहीं बेच पा रहे थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार आई तो प्रदेश में गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी की गई. इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी प्रदेश में विकास के लिए तत्पर है.
प्रदेश में 15 महीनों में कांग्रेस की सरकार को देखा और उसे साफ हो गया कि कांग्रेस किस तरह से सरकार चलाना चाहती है. उसी का नतीजा रहा कि उन्हीं के विधायकों को समझ में आ गया कि वो कांग्रेस की सरकार में रहकर अपने क्षेत्र में विकास नहीं कर पाएंगे और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. आने वाले उपचुनावों में ये पूरी तरह से तय हो चुका है कि बीजेपी 27 सीटों जीत दर्ज करेगी.