मुरैना। सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बड़ा बयान दिया है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम और चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश में कमलनाथ से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. कांग्रेस उपचुनावों में कमलनाथ के नाम और 15 महीनों के विकास पर वोट मांगेगी.
सिंधिया के साथ गई कांग्रेस की गुटबाजी
सबलगढ़ विधायक बैजनाथ ने कहा कि कांग्रेस से गुटबाजी सिंधिया के साथ ही बीजेपी में चली गई, जो कि अब वहां साफ दिख रही है. अब कांग्रेस में गुटबाजी है ही नहीं. इस समय एक कांग्रेस है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा का कहना है कि ग्वालियर-चंबल में बीजेपी में सिंधिया के साथ गुटबाजी बढ़ गई है, सिंधिया के बीजेपी में जाने से गुटबाजी का दौर बीजेपी में है. सिंधिया जिस वजह से बीजेपी में शामिल हुए, उनको वहां भी सीएम पद नहीं मिला, उल्टा उन्होंने 22 विधायकों की बलि और चढ़ा दी.
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के आरोपों पर मंत्री इमरती देवी का पलटवार, कहा- सभी सहायिकाओं को दिया गया पूरा वेतन
विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि सिंधिया को जो महाराज और श्रीमंत का सम्मान मिलता था, वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से बड़ा था, लेकिन बीजेपी में ये कुछ भी नहीं है. वे जब कांग्रेस में थे तब कोई नेता मंच से महाराज और श्रीमंत नहीं कहता तो सिंधिया जी तिलमिला जाते थे, लेकिन अब बीजेपी में न तो श्रीमंत रहे, न महाराज और न ही मुख्यमंत्री बनें.