मुरैना। जिला अस्पताल परिसर में सुबह के समय, पुरानी केंटीन के पास एक नवजात बच्चे का गायब सिर वाला शव मिला. नवजात बच्चे का क्षत विक्षत शव मिलने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. ये शव अस्पताल परिसर में सफाई कर रहे, कर्मचारियों को दिखाई दिया. पुलिस को सूचना देने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नवजात बच्चे के सिर को आवारा कुत्ते पूरी तरह खा चुके हैं. नवजात का ये शव अस्पताल परिसर में कहां से आया, इसकी जांच पड़ताल के लिए पुलिस और अस्पताल प्रबंधन अपने-अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.
सिर गायब मिला नवजात का शव मिला
सुबह के समय हर रोज की तरह सफाई कर्मचारी अस्पताल परिसर में झाडू लगा रहे थे. इसी दौरान अस्पताल परिसर में पुरानी केंटीन के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्चे का शव सफाईकर्मी को दिखाई दिया. जब शव को बाहर निकाला गया तो उसका सिर गायब था. इसके अलावा शरीर पर कई जगह नोचने के निशान थे. नवजात बच्चे के शव की दुर्दशा और आसपास झिमट रहे कुत्तों को देखकर अनुमान लगाया गया, कि इस शव को कुत्तों ने रातभर नोच-नोचकर खाया होगा. अस्पताल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पायेगा, कि ये शव कहां से आया है.
हत्या या आत्महत्या! अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग, जांच में जुटी पुलिस