मुरैना। जिले के नेशनल हाईवे -3 में आने वाले बानमौर थाना क्षेत्र के गंगाराम के पास टाटा इंडिकैश एटीएम और सिविल लाइन थाना के केएस चौराहे के पास से कुछ बदमाशो ने गैस कटर की मदद से एसबीआई के एटीएम को काटकर करीब 30 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है और साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी बदमाशों ने काट लिए.
बदमाशों ने ATM से लूटे 30 लाख, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - मुरैना न्यूज
मुरैना में कुछ अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से दो एटीएम को काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वही जानकारों के अनुसार बदमाशों ने हाईवे पर लगे एटीएम को भी निशाना बनाया है. इसके साथ ही राजस्थान के धौलपुर में भी कुछ बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस के अनुसार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ गैंग इस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और कुछ साल पहले भी मुरैना में इसी तरह की घटना हो चुकी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के बदमाश पकड़े गए थे.