मुरैना। जिले में बदमशों (miscreants) के हौसले बुलंद हैं, आये दिन चोरी, फायरिंग और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में जिले के बानमौर थाना क्षेत्र के कियोस्क सेंटर से तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार के दम पर तीन लाख रुपए और लेपटॉप लूटकर ले गए. पुलिस ने कियोस्क सेंटर संचालक राहुल जायसवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हथियार की नोक पर लूट
दरअसल, कियोस्क सेंटर पर लूट की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकते है कि कैसे दो नकाबपोश बदमाश अचानक सेंटर में दाखिल होते हैं, और बिना किसी देरी के हथियार की नोक पर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं.
तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, कियोस्क सेंटर संचालक राहुल जायसवाल और उसका साथी रिंकू दोनों सेंटर पर बैठे हुए थे, तभी बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाश में से दो बदमाश कियोस्क सेंटर के अंदर गए. एक बदमाश ने सेंटर संचालक से पैसा ट्रांसफर करने की कहा. तभी बदमाश ने थैला से कट्टा निकालकर कियोस्क सेंटर संचालक राहुल को लगा दिया. पैसे देने से रिंकू ने मना किया तो दूसरे बदमाश ने रिंकू को चांटा मारा और कियोस्क सेंटर के गल्ले में रखे 500-500 के नोटों की पांच गड्डी यानी कि तीन लाख रुपए और लेपटॉप उठाकर ले गए.