मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को अंबाह कृषि उपज मंडी परिसर में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग एफसीआई के गोडाउन पर लूट के उद्देश्य से की गई थी.
लूट की नियत से आए अज्ञात बदमाशों ने गोदाम पर की फायरिंग, किसान से छींना बैग - MORENA NEWS
अंबाह कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार को दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और किसान का बैग छिनने का कोशिश की. हालांकि किसान में पैसे नहीं होने के चलते उसे छोड़कर फरार हो गए.
बदमाशों ने गोदाम पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 6 बजे गोदाम से किसानों को खाद वितरित किया जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने अचानक आकर फायरिंग शुरू कर दी और किसान से बैग छीनने की कोशिश की. हालांकि उक्त किसान के बैग में पैसे न होकर सिर्फ कुछ कागजात रखे थे. जिसके चलते बैग छोड़कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला गिरफ्तार कर लिया है.