मुरैना। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने की सिफारिश की थी, जिस पर मिर्ची बाबा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म और गाय की रक्षा की बात करती थी, लेकिन सत्ता में आने के लिए वह सनातन व्यवस्था को भी भ्रष्ट करने पर तुली हुई है.
अंडा पॉलिटिक्सः मिर्ची बाबा ने कहा- आने वाली पीढ़ी को मांसाहारी न बनाएं इमरती देवी - बूचड़खाने बंद करे
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी लगातार आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने की मांग कर रही है. जिससे प्रदेश में अंडे पर सियासत जारी है. अब मिर्ची बाबा ने मंत्री इमरती देवी पर अंडा कारोबारियों के साथ हिस्सेदारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे सनातन धर्म को बचाने की बजाय व्यापार और राजनीति कर रही हैं.
मिर्ची बाबा ने मंत्री इमरती देवी पर अंडा कारोबारियों के साथ हिस्सेदारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री बच्चों को शुद्धता का पाठ पढ़ाने के बजाय मांसाहारी बनाने पर आमादा हैं. कोरोना काल में इमरती देवी को बच्चों की शिक्षा, शुद्धता और स्वास्थ्य की बात करनी चाहिए. कहीं ना कहीं इसके पीछे उनकी कोई गहरी मंशा है.
मिर्ची बाबा ने मुरैना दौरा के वक्त बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार कभी धर्म की बात करती थी, गाय की बात करती थी, आज अगर उन्हें इतनी ही चिंता है, तो बूचड़खाने बंद करे. शुद्ध सनातन धर्म को बचाने की बात करे, अंडों के नाम पर व्यापार और राजनीति करना बंद करे.