मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IAF Fighter Jet Crash: घटना के करीब 72 घंटे बाद 500 फीट गहराई में मिला विमान का दूसरा इंजन, ट्रकों में भरकर ले गए मलबा - fighter jet engine found in ditch 500 meters away

मध्यप्रदेश के मुरैना में हुए फाइटर जेट के क्रैश मामले में आज 500 फीट दूर खाई में क्रैश विमान का दूसरा इंजन मिला है. अधिकारियों ने इंजन के मलबे को बाहर निकाला और उसे ट्रक में भरकर पहाड़गढ़ से रवाना हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:55 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान 28 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. इस घटना के बाद से ही वायु सेना के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर हर एंगल से जांच कर रहे हैं. वहीं घटना के तीन बाद आज यानि की 31 जनवरी को घटनास्थल से 500 फीट दूर एक खाई में क्रैश विमान का दूसरा इंजन मिला है. 500 फीट की गहरी खाई में नीचे उतरना आसान नहीं था, इसलिए एयरफोर्स की टीम ने खुद ही एक-एक पेड़ काटकर क्रैश विमान के इंजन का मलबा निकाला.

विमान का इंजन मिला

IAF Fighter Jet Crash Video: मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई 30- मिराज 2000 के बीच हवा में टक्कर की आशंका

ट्रकों में लादकर ले गए मलबा:जानकारी के मुताबिक 500 फीट से अधिक गहरी खाई में नीचे उतरने का रास्ता नहीं था. वहीं घना जंगल होने की वजह से यहां तक क्रेन, जेसीबी भी नहीं पहुंच सकती थी. इसलिए एयरफोर्स की टीम खुद ही एक-एक पेड़ काटकर क्रैश विमान के इंजन का मलबा निकाला और देर शाम उसे ट्रक में लादकर रवाना हो गई. आपको बता दें कि 28 जनवरी को सुबह 10 बजे पहाड़गढ़ के जाजीपुरा गांव में ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद फाइट्स जेट्स मिराज-2000 और सुखोई-30 एक-दूसरे के बेहद नजदीक आकर आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे. क्रैश होने के बाद सुखाई तो पहाड़गढ़ से 90 किमी दूर भरतपुर के पिंगौरा गांव में जाकर गिरा. वहीं मिराज विमान पहाड़गढ़ में ही गिर गया था. घटना के तत्काल बाद ही एयरफोर्स की टीम ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर सर्चिंग शुरू कर दी थी. क्रैश विमान का मलबा और अन्य सामान भी ट्रकों में भरकर ले जाया गया, लेकिन सोमवार को बारिश के दौरान भी एयरफोर्स का सर्चिंग अभियान जारी रहा.

जेसीबी से फाइटर जेट का मलबा निकाला

Plane Crashed in MP : मुरैना में दो लड़ाकू विमान क्रैश, 1 पायलट की मौत, देखें हादसे की तस्वीरें

पेड़ काटकर किया मलबा रिकवर: एयरफोर्स की टीम जाजीपुरा गांव के नजदीक स्थित 500 फीट गहरी खाई में लगातार काम कर रही है. मंगलवार को टीम ने पेड़ों के तने काटकर वहां मिले इंजन के मलबे बाहर को निकाला और उसे ट्रक में भरकर पहाड़गढ़ से रवाना हो गए. यहां बता दें कि मिराज के मलबे को ले जाने के लिए 3 ट्रक की जरूरत पड़ी.

एयरफोर्स की टीम
Last Updated : Feb 1, 2023, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details