मुरैना।जिले के दौरे पर आए सांसद और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली में हुई आगजनी की घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्याज की किल्लत के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 1 लाख टन प्याज आयात की जा रही है.
सरकार कर रही एक लाख टन प्याज आयात, जल्द मार्केट में आने से गिरेंगी कीमतें - Union Minister Narendra Singh Tomar
मुरैना के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार एक लाख टन प्याज आयात कर रही है. ये जल्द ही मार्कट में आयेगी, जिससे प्याज की कीमतें स्थिर हो जाएंगी.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आयात की हुई प्याज जल्द ही मार्केट में पहुंच जाएगी और प्याज की कीमतें स्थिर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते प्याज की फसल बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की किल्लत है.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और इसी के चलते प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. सरकार प्याज आयात कर रही है, जिससे जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी.