मुरैना।ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नरसिंहपुर में बकाया बिजली बिल के मामले में 3 किसानों को जेल भेजे जाने के मामले में जांच की बात कही है.
किसानों को जेल भेजने के मामले की होगी जांच- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर - नरसिंहपुर में किसानों को भेजा गया जेल
मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नरसिंहपुर में बकाया बिजली बिल के मामले में 3 किसानों को जेल भेजे जाने के मामले में जांच की बात कही है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इस मामले में जांच करवाएंगे और जो भी दोषी अधिकारी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश की बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है, प्रदेश में किसानों पर कोई भी अगर गलत कार्रवाई करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा ना होने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, कि पूर्व मुख्यमंत्री पहले अपने शासन काल के समय को देखें कि उनके शासनकाल में महिलाएं कितनी सुरक्षित थी. खरीद-फरोख्त के मामले में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम आने पर उन्होंने साफ कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.