मुरैना। इन दिनों ऊर्जा मंत्री काफी चर्चा में हैं. कभी खंभे पर चढ़कर गंदगी साफ करते हैं तो कभी खाना मांग कर खा रहें हैं. यानी सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) की नीति पर काम कर रहें हैं. मुरैना पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने मुरैना ओर अंबाह तहसील के कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बिजली सप्लाई को लेकर जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव के लोगों से बातचीत भी की. बिना मीटर एक ग्रामीण के यहां बिजली का बिल (Electricity Bill) लगातार आने की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लिया और अधिकारियों को मौके पर नया बिजली मीटर लगाकर Reading अनुसार बिल जारी करने के निर्देश दिया.
चौपाल पर भोजन का उठाया लुत्फ
दिन की तेज गर्मी में जब मंत्री जी तहसील के घुसगंवा पहुंचे, तो उन्होंने एक निर्धन परिवार के यहां घर की महिला से कुछ खाने को मांगा. महिला ने आदर के साथ ऊर्जा मंत्री से अंदर आकर घर में भोजन करने की गुजारिश की. लेकिन उन्होंने घर के बाहर ही चबूतरे पर बैठ कर खाना खाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागर परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.