मुरैना। आगामी दिनों में प्रदेश की 28 सीटों में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मुरैना विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मंत्री सकलेचा के मुताबिक कांग्रेस ने दो लाख तक के कर्ज को माफ करने की बात कही थी, लेकिन कुछ हजारों किसानों के कर्ज माफ कर वो किसानों से धोखेबाजी कर गए हैं.
लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुताबिक किसानों को सहकारी समितियों से मिलकर पैसा दिलवाया गया, जिसके चलते सहकारी समितियां कंगाल होने की स्थिति में आ गई हैं. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने कर्ज माफी को लेकर प्रदेश के किसानों के साथ सिर्फ धोखेबाजी की है.