मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अब सच बोलना सीखे, नहीं तो प्रकृति भी इन्हें माफ नहीं करेगी- ओमप्रकाश सकलेचा - मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कांग्रेस पर निशाना

लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने कर्ज माफी को लेकर प्रदेश के किसानों के साथ सिर्फ धोखेबाजी की है.

Minister Omprakash Saklecha
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

By

Published : Sep 23, 2020, 2:15 PM IST

मुरैना। आगामी दिनों में प्रदेश की 28 सीटों में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मुरैना विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मंत्री सकलेचा के मुताबिक कांग्रेस ने दो लाख तक के कर्ज को माफ करने की बात कही थी, लेकिन कुछ हजारों किसानों के कर्ज माफ कर वो किसानों से धोखेबाजी कर गए हैं.

कांग्रेस पर जमकर हमला

लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुताबिक किसानों को सहकारी समितियों से मिलकर पैसा दिलवाया गया, जिसके चलते सहकारी समितियां कंगाल होने की स्थिति में आ गई हैं. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने कर्ज माफी को लेकर प्रदेश के किसानों के साथ सिर्फ धोखेबाजी की है.

ये भी पढ़ें-सांसद केपी यादव ने लोकसभा में की गुना और अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग

लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपेक्स सोसाइटी को 800 करोड़ रुपए आज ही दिए हैं, नहीं तो बैंक वाले दिवाला निकाल देते. छोटे किसानों का ऋण माफ करके कांग्रेस वाह-वाही लूटने में लगी हुई है. कांग्रेस की बातों को जनता पूरी तरह समझ चुकी है. कांग्रेस को अभी सुधरना चाहिए कि मंत्री और विधायकों ने इनकी झूठी बातों को लेकर इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस अब सच बोलना सीखे नहीं तो प्रकृति भी इन्हें माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details