मुरैना। उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मुरैना पहुंचे, इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सकलेचा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किसानों के कर्जमाफी को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अब भी सच बोलना सीख ले नहीं तो प्रकृति भी उसे माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस सच बोलना सीख ले, नहीं तो प्रकृति भी कभी माफ नहीं करेगी: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा - मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मुरैना पहुंचे
लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अब भी सच बोलना सीख ले नहीं तो प्रकृति भी उसे माफ नहीं करेगी.
सचलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपेक्स सोसाइटी को 800 करोड़ रुपए दिए हैं, नहीं तो बैंक वाले दिवाला निकाल देते. छोटे किसानों का ऋण माफ करके कांग्रेस वाह-वाही लूटने में लगी हुई है. कांग्रेस की बातों को जनता पूरी तरह समझ चुकी है, कांग्रेस अब सच बोलना सीखे नहीं तो प्रगति भी इन्हें माफ नहीं करेगी.
सकलेचा के अनुसार कांग्रेस ने दो लाख तक के कर्ज को माफ करने की बात कही थी, पर कुछ हजारों किसानों के कर्ज माफ कर वो किसानों से धोखेबाजी कर गए हैं. उसमें भी सकलेचा के अनुसार सहकारी समितियों से मिलकर पैसा दिलवाया गया. जिसके चलते सहकारी समितियां कंगाल होने की स्थिति में आ गई, ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने कर्ज माफी को लेकर प्रदेश के किसानों के साथ सिर्फ धोखेबाजी की है.