मुरैना। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. अभी तो चुनाव की तारीख भी निर्धारित नहीं हुई और नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए, सारी हदें पार करते जा रहे हैं.
पूर्व मंत्री और राज्य मंत्री में जुबानी जंग तेज, 'दंडोतिया ने खुद को सज्जन सिंह का बताया बाबा'
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पहले सिंधिया के खिलाफ हमला बोलते हुए खुद को उनके बाप की संज्ञा दी थी. जिसके बाद राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने अपने आपको उनका बाबा बताया है.
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के कैलारस कस्बे में दो दिन पहले आयोजित जन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पहले सिंधिया के खिलाफ हमला बोलते हुए खुद को उनके बाप की संज्ञा दी.
वहीं सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने अपने आपको उनका बाबा बताया. दो बड़े नेताओं का एक दूसरे पर इस तरह से जुबानी हमला करना ये तो तय करता है, कि आने वाले उपचुनावों में भाषण और आरोप-प्रत्यारोप की सभी मर्यादा तार-तार होने वाली हैं, ये तो बस अभी शुरुआत है.