मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर स्ट्रिक्ट, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं है, समय पर काम करें - मैरना नरेंद्र सिंह तोमर विजिट

मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विकास कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग और एजेंसियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. (minister narendra singh tomar morena visit)

Minister Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jan 15, 2022, 10:23 AM IST

मुरैना।सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चंबल अंचल के एक दिवसीय (minister narendra singh tomar morena visit) दौरे पर हैं. न्यू कलेक्टोरेट सभागार में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभी निर्माण विभाग और निर्माण विभागों की एजेंसियों के निर्माण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास अब पर्याप्त पैसा है. वर्तमान में निर्माणाधीन 90 सड़कों में से जिनके काम 80 से 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो गये हैं. उन्हें मार्च-अप्रैल 2022 तक पूर्ण करें.

मुरैना दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में उन्होंने (meeting for morena development work) पीआईयू के संभागीय परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि नूरावाद में 500 लाख रुपये की लागत से बन रहे बागवानी उत्कृष्ठता केन्द्र जून 2022 तक पूर्ण हो जायें. यह केन्द्र किसानों के प्रशिक्षण और हॉस्टल, उनके रहने के लिये तैयार किया जा रहा है. इसमें विलंब नहीं होना चाहिये.

कोरोना की तीसरी लहर पर भी की चर्चा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसियां (review meeting of corona in morena) सभी विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर पूर्ण करें. विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक.

फेस टू फेस: जावेद हबीब का नाम मिटाने के बाद आकाश विजयवर्गीय के निशाने पर इंदौर के स्पा सेंटर्स

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जिले में मुख्य रूप से पेयजल योजना और चंबल एक्सप्रेस वे के विकास को लेकर अधिकारियों से बातचीत की है. जल्द से जल्द इस विकास कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. जिले की जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उसमें गति देने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details