मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी उपचुनाव: वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह खड़े हो जाते हैं प्रत्याशी - नरेंद्र सिंह तोमर - candidates stand like rainy frog to cut votes

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबाह विधानसभा सीट पहुंचे और आम सभा को संबोधित किया. इस मौके पर मंच से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब चुनाव का मौका आता है तो तमाम लोग वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह चुनाव के क्षेत्र में खड़े हो जाते हैं.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Oct 17, 2020, 7:56 AM IST

मुरैना।प्रदेश की 28 सीटों में उपचुनाव के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने-अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव के पक्ष में आम सभा संबोधित करने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबाह पहुंचे. इस दौरान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान होंगे, तो प्रदेश और अंबाह इलाके का विकास होगा.

नरेंद्र सिंह तोमर ने आम सभा को किया संबोधित

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने जनता से कहा कि शिवराज मुख्यमंत्री हैं, तो प्रदेश और अंबाह क्षेत्र का विकास होगा, इस बात की पूरी गारंटी है. इसके साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों को बरसाती मेंढक कहते हुए उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि बरसात आते ही मेंढकिया टर्र-टर्र करते हैं. ऐसे ही जब चुनाव का मौका आता है, तो तमाम लोग वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह चुनाव के क्षेत्र में खड़े हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश उपचुनाव: 458 प्रत्याशी 28 विधानसभा सीटों पर आजमाएंगे अपनी किस्मत,आज की जाएगी सभी निर्देशन पत्रों की जांच

उन्होंने कहा वे न तो वो जीत सकते हैं और न ही जीता सकते हैं, लेकिन अपने निजी स्वार्थ के लिए दुष्प्रचार करके सिर्फ वोट को बांटने का काम करते हैं. वोट बांटने के षड्यंत्र में क्षेत्र का भला आदमी फंसता है, तो क्षेत्र का नुकसान हो जाता है. आज फिर असहाय चुनाव आया है, लेकिन ये चुनाव अंबाह क्षेत्र की जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details