मुरैना।प्रदेश की 28 सीटों में उपचुनाव के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने-अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव के पक्ष में आम सभा संबोधित करने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबाह पहुंचे. इस दौरान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान होंगे, तो प्रदेश और अंबाह इलाके का विकास होगा.
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने जनता से कहा कि शिवराज मुख्यमंत्री हैं, तो प्रदेश और अंबाह क्षेत्र का विकास होगा, इस बात की पूरी गारंटी है. इसके साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों को बरसाती मेंढक कहते हुए उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि बरसात आते ही मेंढकिया टर्र-टर्र करते हैं. ऐसे ही जब चुनाव का मौका आता है, तो तमाम लोग वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह चुनाव के क्षेत्र में खड़े हो जाते हैं.