मुरैना।उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. जहां अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी को मौत पर सियासत नहीं करना चाहिए.राहुल गांधी देश में अराजकता फैला रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाना और दोषियों को सजा देना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी को देश में अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं: नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं और भाजपा ये नहीं होने देगी. पीड़ित को न्याय दिलाने का काम उत्तरप्रदेश सरकार कर रही है.
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए ये भी कहा कि हाथरस की घटना बहुत दुखद है. देश में ऐसी घटना नहीं होना चाहिए. पीड़ित को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार की जबाबदारी है. लेकिन राहुल गांधी मौत पर सियासत कर देश को अराजकता में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं, जोकि भाजपा कभी नहींं होने देगी.
उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में हो रही देरी पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे नीति और नेता स्पष्ट है, जब चाहेगे घोषणा कर देंगे. वहीं जौरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सिकरौदा पर संभावित प्रत्यासी सूबेदार सिंह रजौधा के विरोध पर कहा कि जब तक टिकिट की घोषणा नहीं होती सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने का अधिकार है. भाजपा में अंतर कलह के लिए कोई जगह नहीं है, अंतर कलह तो कांग्रेस में है.