मुरैना। मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए लगातार इस्तीफे दे रहे हैं, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभू राम चौधरी के इस्तीफे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस हाई कमान ने कहा तो अकेले प्रभू राम चौधरी ही नहीं, बल्कि पूरे 28 मंत्री अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस हाई कमान आदेश करे तो मध्यप्रदेश के सभी 28 मंत्री दे देंगे इस्तीफाः लाखन सिंह यादव
प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस के पदाधिकारी इसलिए लगातार इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि राहुल गांधी पर दबाव बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए.
लाखन सिंह अपने प्रभार वाले मुरैना जिले के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि राहुल गांधी पर दबाव बने और वह अपने पद से इस्तीफा देने के फैसले पर पुनर्विचार करें. लाखन सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी को अपने विषय पर विचार करना चाहिए. कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार अपने पदों से इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं, वह भविष्य में पार्टी के दायित्व पर काम करेंगे या नहीं, ये फैसला भी पार्टी आलाकमान करेगा.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभू राम चौधरी ने एक बयान में कहा था कि वे कब तक मंत्री हैं, उन्हें पता नहीं है. जिस पर लाखन सिंह ने कहा कि संगठन में इस समय थोड़ी उथल-पुथल चल रही है, लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. हालांकि, चौधरी का बचाव करते हुए लाखन सिंह ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को अलग तरीके से पेश किया है. उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी के नेता निर्देश करें तो प्रभु राम चौधरी ही नहीं प्रदेश के सभी 28 मंत्री अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन इस बयान का ये मतलब नहीं है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अस्थिर है.