मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री लाखन सिंह यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भेदभाव का लगाया आरोप - morena mla raghuraj kansana

मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुरैना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

मुरैना पहुंचे प्रभारी मंत्री लाखन सिंह

By

Published : Nov 1, 2019, 9:27 PM IST

मुरैना। प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव शुक्रवार को मुरैना जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद मीडिया से चर्चा के करते हुए मंत्री लाखन सिंह ने प्रधानमंत्री पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं.प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि किसान बाढ़ से प्रभावित हैं और सरकार ने केंद्र से राहत राशि की मांग की है, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन तो दिया लेकिन राहत राशि आज तक नहीं दी.

मुरैना पहुंचे प्रभारी मंत्री लाखन सिंह


आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ ही नहीं बल्कि देश के जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां केंद्रीय सरकार इंटेंशनली फंड रोक रही हैं. बता दें कि उनके साथ दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया, मुरैना विधायक रघुराज कंसाना और सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details