मुरैना। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के स्वार्थ टकराने की वजह से ये सब हुआ है. उन्होंने कांग्रेस का पक्ष लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है.
महाराष्ट्र के सियासी बदलाव पर मंत्री का तंज, कहा- बीजेपी है सत्ता की लालची - Shiv Sena
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सत्ता के लालची होने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बोले मंत्री जीतू पटवारी
महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बोले जीतू पटवारी
मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसा बीजेपी का चरित्र-स्वभाव है, बीजेपी की हमेशा विचारधारा सत्ता लुलुप्ता रही है, जो खुलकर देश के सामने आ गई है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के कितने लालची लोग हैं. उनका विचार कितना लालची है, वो एक बार और दिख गया है.
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नैतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया. जनता ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना और बीजेपी को चुना है, पर उनका सामंजस्य नहीं बन सका.
Last Updated : Nov 23, 2019, 2:07 PM IST