मुरैना।चंबल संभाग में बीजेपी 22 अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है, इस अभियान में विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग दिन कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई जाएगी.
कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया इस सदस्यता अभियान से कांग्रेस नेताओं में खलबली मची हुई है. इसी के चलते प्रवक्ताओं से लेकर सभी बड़े नेता सदस्यता अभियान पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिस पर कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने पलटवार किया है.
गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चंबल अंचल में अब कोई कार्यकर्ता नहीं बचेगा, कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार बैठा है. अब कांग्रेस में केवल वही लोग बचेंगे जो टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं.
कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते हालत खराब थे, ऐसे में जरूरी था, कि पहले प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जाए, जो बीजेपी सरकार ने किया. ऐसे में सदस्यता अभियान ज्यादा जरूरी नहीं था. पर अब प्रदेश में जब हालत धीरे धीरे ठीक होते जा रहे हैं, तो अब सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है.