मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस एक मंत्री तक नहीं दे पाई, बीजेपी ने मुरैना को दो मंत्री दिए : गिर्राज दंडोतिया - Morena News

कृषि विकास राज्यमंत्री बने गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सबूत तो पेश करें, आरोप तो कोई भी लगा सकता है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुरैना को एक मंत्री नहीं दे पाई और बीजेपी ने दो मंत्री दिए हैं.

Girraj Dandotia
गिर्राज दंडोतिया

By

Published : Jul 13, 2020, 3:06 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस कड़ी में कोई भी एक दूसरे पर आरोप लगाने का मौका नहीं छोड़ रहा है. कांग्रेस लगातार जहां बीजेपी में शामिल हुए विधायकों पर आरोप लगा रही है. वहीं कृषि विकास राज्य मंत्री बने गिर्राज दंडोतिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पर सबूत हैं तो पेश करें आरोप तो कोई भी लगा सकता है.

गिर्राज दंडोतिया ने किया कांग्रेस पर पलटवार

गिर्राज दंडोतिया का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से पहले सड़क, बिजली, पानी कर्जमाफी का वायदा किया, लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया. गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान जनता से किए वादे को पूरा करने के बजाए सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों को खत्म करने का काम किया. उनका पूरा ध्यान अपने बेटे नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह का अपने बेटे जयवर्धन को आगे लाने पर था. जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस को दांव पर लगा दिया. इसी के साथ मंत्री गिर्राज ने चंबल क्षेत्र में जल्द ही कुश्ती के लिए एक अखाड़े की योजना पर काम करने की बात कही है. जहां पर पहलवानों के रहने और कुश्ती सीखने का इंतजाम होगा. इस योजना पर जल्द ही योजना बनाकर अमल किया जाएगा.

राज्यमंत्री बने गिर्राज दंडोतिया लगातार क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री गिर्राज ने कहा कि दिमनी विधानसभा में जल्द ही सैनिक स्कूल खोला जाएगा. वहीं क्षेत्र में चंबल प्रोग्रेस-वे के जरिए बेरोजगार लोगों को रोजगार और व्यापार में बढ़ावा मिलने की बात कही.

कांग्रेस के आरोप पर भी गिर्राज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास और कुछ बचा ही नहीं है. आरोप लगाने से पहले सबूत मांगा जाता है, सबूत है तो कांग्रेस प्रस्तुत करें. आरोप तो मैं भी लगा सकता हूं, नाराजगी जनता की थी हमारी नहीं थी. जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए. उनका कहना है कि कमलनाथ हम लोगों को गुमराह करते रहे.

डेढ़ साल तक जनता हमको नकारने पर आ गई थी. इसलिए हम बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस मुरैना को एक मंत्री नहीं दे पाई और बीजेपी ने दो मंत्री दिए हैं. खुद पहलवान रहे राज्यमंत्री गिर्राज ने कहा कि कुश्ती प्राचीन खेल है इसे लेकर काम करने की जरूरत है. जिसको लेकर जल्द ही कुश्ती हब बनाया जाएगा जिसमें पहलवान रहकर कसरत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details