मुरैना। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस कड़ी में कोई भी एक दूसरे पर आरोप लगाने का मौका नहीं छोड़ रहा है. कांग्रेस लगातार जहां बीजेपी में शामिल हुए विधायकों पर आरोप लगा रही है. वहीं कृषि विकास राज्य मंत्री बने गिर्राज दंडोतिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पर सबूत हैं तो पेश करें आरोप तो कोई भी लगा सकता है.
गिर्राज दंडोतिया का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से पहले सड़क, बिजली, पानी कर्जमाफी का वायदा किया, लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया. गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान जनता से किए वादे को पूरा करने के बजाए सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों को खत्म करने का काम किया. उनका पूरा ध्यान अपने बेटे नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह का अपने बेटे जयवर्धन को आगे लाने पर था. जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस को दांव पर लगा दिया. इसी के साथ मंत्री गिर्राज ने चंबल क्षेत्र में जल्द ही कुश्ती के लिए एक अखाड़े की योजना पर काम करने की बात कही है. जहां पर पहलवानों के रहने और कुश्ती सीखने का इंतजाम होगा. इस योजना पर जल्द ही योजना बनाकर अमल किया जाएगा.