मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में मां-बहन का अपमान करने हो जाते हैं कत्ल,कमलनाथ ने यहां बयान दिया होता तो बिछ जाती लाशः गिर्राज दंडोतिया - girraj dandotiya's shout on item morena

भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने ऐसी बात चंबल में बोली होती तो उसी समय कत्लेआम हो जाता और लाशें बिछ जातीं. इमरती देवी पर दिए गए बयान को सिंधिया ने निंदनीय बताते हुए कहा कि ये महिलाओं और दलित समाज का घोर अपमान है.

Minister of State Girraj Dandotia
राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया

By

Published : Oct 23, 2020, 12:20 AM IST

मुरैना।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिमनी से भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने ऐसी बात चंबल में बोली होती तो उसी समय अधर्म हो जाता. चुनावी मंच से आम जनता को संबोधित करते हुए गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि डबरा में कमलनाथ ने जो इमरती देवी को 'आइटम' वाला बयान दिया है, अगर ये बयान उन्होंने यहां दिमनी में दिया होता तो उनकी लाश जाती. क्योंकि यहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है.

मंत्री गिर्राज दंडोतिया विवादित बयान

वहीं बीजेपी प्रत्याशी का गिर्राज डंडोतिया का मंच से दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने 75 साल के उम्र में 45 साल की लड़की से शादी की. घर में बहू और बेटे है. दिग्विजय ने बुढ़ापे में शादी रचाई. हमारे यहां परिवार में ऐसा हो तो बुजर्ग को घर से भगा देते हैं.

गिर्राज डंडोतिया के विवादित बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सफाई देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वो भी मंच पर थे, ऐसा कुछ नहीं कहा. इमरती देवी पर दिए गए बयान को सिंधिया ने निंदनीय बताते हुए कहा कि ये महिलाओं और दलित समाज को घोर अपमान है. जिसके लिए कमलनाथ को माफ नहीं किया जा सकता. बाबा साहेब को याद करते हुए सिंधिया ने कहा कि अगर वो होते तो कमलनाथ को जरूर सजा देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details