मुरैना।कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के जूते खाने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी दूसरी बार विधायक बनते ही कैबिनेट मंत्री बने थे. जब मंत्री की कुर्सी जाती है तो आदमी पागल हो जाता है. जीतू पटवारी के साथ भी ऐसा ही हुआ है. इसलिए वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
ऐदल सिंह कंषाना ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को जीतू पटवारी का मेडिकल चेकअप कराना चाहिए और उनका इलाज भी करवाया जाना चाहिए. जीतू पटवारी बेवजह के आरोप लगाते फिरते हैं. हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं.