मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी पर मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का पलटवार, कहा- 'खो चुके हैं मानसिक संतुलन' - मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का पलटवार

जीतू पटवारी ने पिछले दिनों बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया था. उनके बयान पर कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

minister endal singh kansana
एंदल सिंह कंसाना, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Jul 25, 2020, 3:35 PM IST

मुरैना।कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के जूते खाने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी दूसरी बार विधायक बनते ही कैबिनेट मंत्री बने थे. जब मंत्री की कुर्सी जाती है तो आदमी पागल हो जाता है. जीतू पटवारी के साथ भी ऐसा ही हुआ है. इसलिए वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

मंत्री एंदल सिंह कंसाना का जीतू पटवारी पर पलटवार

ऐदल सिंह कंषाना ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को जीतू पटवारी का मेडिकल चेकअप कराना चाहिए और उनका इलाज भी करवाया जाना चाहिए. जीतू पटवारी बेवजह के आरोप लगाते फिरते हैं. हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

बीजेपी में सभी का स्वागत

वही लगातार कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि हम किसी को नहीं तोड़ रहे हैं. लोग अपनी मर्जी से हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अगर कोई घर पर आता है तो उसे भगाया नहीं जाता, बल्कि उसे गले लगाया जाता है. बीजेपी में जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा. जो हमारे घर आएगा हम उनका पूरा सम्मान करेंगे और अपने सिर पर बिठाएगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details