मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इमरती देवी को मिला ऐदल सिंह कंषाना का साथ, 'आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाए अंडा' - आंगनबाड़ी में अंडा

आंगनबाड़ी में अंडा बांटे जाने की मांग कर रही महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि अगर अंडे से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होता है तो अंडा बांटा जाना चाहिए, लेकिन यह उनकी निजी राय है.

morena news
ऐदल सिंह कंसाना, पीएचई मंत्री

By

Published : Sep 5, 2020, 1:45 PM IST

मुरैना। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडा दिए जाने की मांग की है. प्रदेश के पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने भी इमरती देवी की मांग पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर अंडे से बच्चों का स्वास्थ्य और कुपोषण कम होता है तो अंडा बांटा जाना चाहिए.

ऐदल सिंह कंषाना, पीएचई मंत्री

ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि अगर डॉक्टरों का ऐसा मानना है कि अंडों से बच्चों का स्वास्थ्य टीक रहता है तो अंडा दिया जाना चाहिए. हालांकि इसका फैसला लेने का अधिकार सीएम शिवराज सिंह चौहान को है. मुख्यमंत्री चाहे तो अंडा बांटे जा सकते हैं. अगर उनको लगता है कि नहीं बांटा जाना चाहिए तो यह भी उनका ही अधिकार है. पीएचई मंत्री ने कहा कि इमरती देवी की मांग जायज है तो मान ली जाएगी. मांग नाजयज है तो नहीं मानी जाएगी. हालांकि आंगनबाड़ियों में अंडा बांटा जाए यह उनकी निजी राय है.

दरअसल, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी लंबे समय से आंगनबाड़ी में अंडा बांटे जाने की मांग कर रही हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान भी उन्होंने यह मांग की थी. तब बीजेपी ने अंडे बांटे जाने का विरोध किया था. लेकिन अब इमरती देवी बीजेपी सरकार में हैं. ऐसे में अंडा बांटा जाना चाहिए या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details