मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बयान पर मंत्री बिसाहू लाल की माफी,नहीं थमा बवाल-करणी सेना ने घेरा, क्षत्रिय समाज की मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

MP Latest News: मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह (Food Minister Bisahu Lal Singh) अपने एक बयान पर मचे बवाल के बाद बैकफुट पर नजर आए, उन्होंने महिलाओं को लेकर किए अपनी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था, हालांकि माफी के बाद भी बवाल थम नहीं रहा है.

Bhopal News
बयान पर मचा बवाल

By

Published : Nov 27, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:39 PM IST

भोपाल/मुरैना/भिंड। मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का महिलाओं पर दिए बयान पर बवाल थम नहीं रहा है. इसे लेकर अभी तक हंगामा चल रहा है. भोपाल में करणी सेना (Karni Sena in MP) के कार्यकार्ता विरोध जताने बीजेपी कार्यालय (BJP Office MP) पहुंचे और मंत्री की गाड़ी को घेर लिया, इस दौरान कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ, वहीं क्षात्रिय समाज की ओर से खाद्य मंत्री का पुतला जलाया गया. हालांकि बवाल के बाद मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने माफी मांग ली है. फिर भी हंगामा थम नहीं रहा. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की, जिसका क्षत्रिय समाज समर्थन करते नजर आएं.

करणी सेना ने घेरा


भोपाल में करणी सेना(Karni Sena in MP) ने मंत्री को घेरा
करणी सेना ने बिसाहूलाल सिंह का घेराव (Karni Sena Protest ) करते हुए मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते उनका यूं ही विरोध चलता रहेगा और उनका घेराव भी लगातार होता रहेगा. इस दौरान बीजेपी ऑफिस में करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा और करणी सेना के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए, दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया और उपद्रवी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया.

मुरैना में क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन

मुरैना में क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन (Protest of Kshatriya Samaj in Morena)

इधर मुरैना शहर के नेहरू पार्क से पुरानी कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर क्षत्रिय समाज ने प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहू लाल साहू का पुतला दहन किया. क्षत्रिय समाज के इस प्रदर्शन में कांग्रेस सहित अन्य लोगों ने अपना समर्थन दिया. क्षत्रिय समाज के लोगों ने 2 घंटे तक मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को मामला दर्ज किए जाने के लिए आवेदन भी दिया है. इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मंत्री बिसाहूलाल को कैबिनेट से बर्खास्त करने तथा मामला दर्ज करने की मांग की गई.

भिंड में भी प्रदर्शन

भिंड में भी प्रदर्शन

केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल साहू की बयानबाज़ी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं, महिलाओं पर दिए बयान के बाद भिंड ज़िले में करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की. साथ ही करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने विवादित बयान भी दिया है. उन्होंने मंत्री के चंबल में आने पर जूतों से पिटाई किए जाने की बात कही है, साथ ही ऐसा करने वाले युवा को करणी सेना के माध्यम से लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है. करणी सेना ने मंत्री बिसाहू लाल सिंह की माफी पर कहा कि महिलाओं को अपमानित करके अकेले में माफ़ी मांगने का काम नहीं चलेगा, मंत्री ने भरे समाज में सार्वजनिक तौर पर बयानबाज़ी की, ऐसे में उन्हे माफ़ी भी सार्वजनिक रूप से मांगनी होगी.

मंत्री बिसाहूलाल ने मांगी माफी

मंत्री बिसाहू लाल ने मांगी माफी (Minister Bisahu Lal apologized)

बयान पर मचे बवाल (controversy over statement in MP) के बाद मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह बैकफुट पर नजर आए,उन्होंने इस पूरे मामले पर माफी भी मांग ली है. उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में किसी भी जाति वर्ग की महिलाओं को अपमानित करने का नहीं था, यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं. उन्होंने अपनी सफाई में ये कहा कि यह उन्होंने अपने क्षेत्र के पदाधिकारी के संबंध में ये बात कही थी लेकिन उसे अलग संदर्भ में जोड़ दिया गया. इधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज कैबिनेट से मंत्री बिसाहू लाल सिंह को हटाने की मांग की है.

भोपाल में 'बुराड़ी' जैसी घटना! कर्ज में दबे मैकेनिक ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, दो बेटियों-मां की मौत

क्या कहा था मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने

एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले में महिलाओं को सम्मानित करते हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाओं को सशक्त बनाने और पुरुषों के साथ समानता हासिल करने की जरूरत है, इसके लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे काम कराओ.

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details