मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर शिवराज के मंत्री का कटाक्ष, विरासत में सत्ता मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं - आदिपुरुष पर बोले भारत सिंह कुशवाहा

आदिपुरुष फिल्म पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि हर शब्द का अर्थ अलग-अलग होता है. मैंने देखी नहीं है इस फिल्म को देखूंगा पता लग पाएगा कि इसकी सच्चाई क्या है. इससे पहले मंत्री गोविंद सिंह के बेटे ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी. मंत्री ने राहुल गांधी पर कड़ा कटाक्ष किया है.

minister Bharat Singh Kushwah
भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Jun 18, 2023, 9:39 PM IST

भारत सिंह कुशवाह

मुरैना। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी छोड़े जाने पर भारत सिंह कुशवाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अवसरवादी लोग हैं और अपने निजी स्वार्थ पूरे करने के लिए कहीं भी जा सकते हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी का मूल कार्यकर्ता सदैव पार्टी के बैनर तले रहकर काम करते हैं क्योंकि यह चुनावी वर्ष है और चुनाव से ठीक पहले इस तरह के आने-जाने का सिलसिला बना रहता है. इसलिए पार्टी पर इसका कोई असर होने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह रविवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए मुरैना पहुंचे थे.

एक शब्द के कई अर्थ:अभी हाल में ही रामायण पर बनी फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. भगवान राम के चरित्र पर बनी फिल्म आदिपुरुष के फिल्मांकन पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी विरोधाभास की स्थिति आ गई है. अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के पुत्र द्वारा फिल्म को बैन करने की बात कही है तो वही मुरैना जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यान की मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा है कि एक शब्द के कई अर्थ होते हैं इसलिए निर्माता निर्देशक कौन है फिल्म को किस दृष्टि से बनाया है यह तो वही बताएंगे लेकिन बिना देखे किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया किया जाना उचित नहीं है.

Also Read

विरासत में सत्ता मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं: हिंदुत्व की राह पर चल रही कांग्रेस को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि नकल के लिए हमेशा अकल की जरूरत पड़ती है और कांग्रेस के पास यह सब नहीं है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विरासत में सत्ता मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं आ सकती है. कांग्रेस अब राजनीतिक फायदा लेने के लिए हिंदुत्व की बात कर रही है लेकिन जनता सब जानती है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गायब होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details