मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेसियों की मानसिकता हुई खराब - मुरैना न्यूज

उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने श्रीराम मंदिर निर्माण शिला पूजन रथ यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बात और काम में कांग्रेस को केवल राजनीति ही दिखाई देती है.

MORENA
उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Sep 6, 2020, 12:20 PM IST

मुरैना। जिले के दौरे पर आए उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने तीन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उपचुनावों की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही सुमावली विधानसभा में निकाली जा रही श्रीराम मंदिर निर्माण शिला पूजन रथ यात्रा का शुभारंभ किया.

उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह

कांग्रेस की चरण पादुका यात्रा का विरोध करने पर मंत्री कुशवाहा ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता खराब हो गई है. उन्हें बस विरोध करना आता है फिर वो चाहे कुछ भी हो. हर बात और काम में कांग्रेस को केवल राजनीति ही दिखाई देती है, उन्हें चुनाव के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ये बहुत बड़ा मौका है कि इतने सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में जितने इलाकों में धार्मिक आस्था रखने वाले लोग हैं, उनमें इन चरण पादुकाओं को ले जाया जाएगा.

जहां पर लोगों को इनकी पूजा-अर्चना करने का मौका मिलेगा. राम पादुका यात्रा मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में शुरू की गई है. ये यात्रा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर लोगों को दर्शन लाभ देगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस चरण पादुका की पूजा अर्चना करनी चाहिए, इसके बाद ये चरण पादुका अयोध्या जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details