मुरैना।बागचीनी इलाके के एमएस रोड पर दूध टैंकर की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. हादसे के बाद दूध टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बगचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने दूध टैंकर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की मौत, एक घायल - सड़क हादसा
बागचीनी इलाके के एमएस रोड पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, यहां तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है,
सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना इलाके के निवासी हरिपाल प्रजापति अपनी मां मीना और मौसी रेखा को लेकर बाइक से अपने गांव परसौटा जा रहा था. जब युवक एमएस रोड स्थित सेठवारी गांव से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रहे दूध टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया,