मरैना।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त निशांत बरबड़े ने जिले का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं जिला चिकित्सालय के कोरोना संक्रमित वार्डो का भ्रमण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान निशांत बरबड़े ने क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान आयुक्त ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. बैठक से लेकर भ्रमण तक के किसी भी बिंदु पर कोई भी जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया.