मुरैना। लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. मुरैना जिला कोरोना के मामलों में ऑरेंज जोन में है. जिससे यहां कुछ रियायतें दी जा सकती हैं. जिनकी योजना जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. मुरैना में बाजार ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत खुलेंगे. जिसकी शुरुआत 5 मई से होगी. इस व्यवस्था के पीछे प्रशासन का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुख्य उद्देश्य है.
लॉकडाउन का तीसरा चरण, मुरैना में ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत खुलेंगे बाजार - लॉकडाउन में मुरैना का बाजार
मुरैना में लॉकडाउन के तीसरे चरण में बाजार खोलने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि इससे बाजार भी खुलेगा और सोशल डिस्टेसिंग भी बनी रहेगी.
बाजार की जिन दुकानों को ऑड नंबर मिलेंगे वो बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खोली जाएंगी. वहीं ईवन नंबर वाली दुकानें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को खोले जाएंगी. ताकि बाजार में भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेसिंग बनी रही. प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की अनुमति के लिए ई-पास व्यवस्था को ही लागू किया गया है. किसी को भी मैनुअल आवेदन पर अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि अनुमति लेकर जिले या राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी प्रशासन के पास रहे.
अभी शादियों का समय चल रहा है इसलिए प्रशासन ने शादी के लिए भी अनुमति देने की योजना तैयार की है. बारात मैं सिर्फ दूल्हे के अलावा 5 व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी. जबकि पूरी शादी में कुल 20 लोग ही शामिल होंगे. इन सभी शामिल होने वाली व्यक्तियों को भी मेडिकल चेकअप कराने होंगे और शादी से वापस आने पर भी मेडिकल चेकअप कराना अनिवार्य होगा.