मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मर्दानी बनी SDO! सड़क पर पत्थर खाली कर भाग गए Mafia

मुरैना की मर्दानी SDO का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वन विभाग की टीम रेत माफिया का पीछा करती दिख रही है. वीडियो में SDO श्रद्धा पांढरे चालक को रेत माफिया का पीछा करने का निर्देश देतीं सुनाई दे रहीं हैं. कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने 4 से 5 बार SDO श्रद्धा पांढरे पर हमला भी किया, लेकिन वो डटी रहीं.

Mafia threw stones on the way
माफिया ने रास्ते में फेंका पत्थर

By

Published : Jun 9, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 9:29 AM IST

मुरैना।जिले में इन दिनों वन विभाग की टीम रेत माफिया और पत्थर माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी से अवैध पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए SDO श्रद्धा पांढरे ने ट्रैक्टर का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से माफियाओं ने बिस्मिल चौराहे के पास SDO की गाड़ी के सामने पत्थर फेंके. इसके बावजूद भी एसडीओ (SDO) ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए ट्रैक्टर का पीछा किया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

SDO ने अवैध पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली का किया पीछा

एसडीओ ने माफियाओं का पीछा किया
मुरैना नेशनल हाइवे-3 स्थित मयूर वन कालोनी के सामने रोजगार कार्यालय के पास माफियाओं द्वारा अवैध पत्थरों की मंडी लगाई जाती है. इन दिनों इन पर वन विभाग की एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भी एसडीओ (SDO) अपनी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए निकली थीं. इसी बीच सूचना मिली की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही है. इसी सूचना पर एसडीओ (SDO) ने माफियाओं (Mafia) का पीछा किया.

SAND MAFIA: अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत

जब माफियाओं ने एसडीओ (SDO) की गाड़ी को पीछा करते हुए देखा तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और एसडीओ (SDO) की गाड़ी के सामने पत्थर फेंक दिए, इसके बावजूद भी एसडीओ की गाड़ी ने उनका लगातार पीछा किया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, एसडीओ (SDO) लगातार उनका पीछा करती रही, लेकिन माफिया भागने में सफल हो गया.

Last Updated : Jun 9, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details