मुरैना। क्रांति के महानायक अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, उनके साथी अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी के 92वें शहादत दिवस पर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मंदिर डाइट परिसर में सुबह से ही देशहित और जनकल्याण के लिए हवन-पूजन किया गया. साथ ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पूजा-अर्चना कर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए.
राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित - Many programs organized on the martyrdom day of Ram Prasad Bismil
मुरैना में बरवाई गांव में राम प्रसाद बिस्मिल के स्मारक पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. ये कार्यक्रम शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी के 92वें शहादत दिवस पर आयोजित किया गया.
![राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित Many programs organized on the martyrdom day of Ram Prasad Bismil](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5424132-thumbnail-3x2-mor.jpg)
बलिदानियों को दी गई 21 तोपों की सलामी
अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर सभी क्रांतिकारियों को और बलिदानियों को याद करते हुए शहीद संग्रहालय में भी 21 तोपों की सलामी देकर पुष्प वर्षा की गई. साथ ही राष्ट्रध्वज फहराकर क्रांतिवीरों को याद किया गया. इस अवसर पर छात्रों के लिए कई जगहों पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया. जिसमें शहीदों के जीवन चरित्र पर छात्रों ने निबंध लिखे. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.