मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

...जहां बनता है महाकाल का प्रसाद, वहां कोबरा का वास, लड्डू बनाने की यूनिट में सांप का खौफ - five star award

महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू यूनिट जिसे एक हफ्ते पहले ही Fssai ने फाइव स्टार का तमगा दिया गया है, उस यूनिट में अब दहशत का माहौल है, क्योंकि यहां कोरोबा सांप के बच्चे निकल रहे हैं, इन सांपों को पकड़ने के लिए मंदिर प्रबंधन ने एक सपेरे को भी रखा है, ताकि वो सांपों को पकड़ सके.

Mahakaleshwar Temple
महाकालेश्वर मंदिर

By

Published : Aug 20, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 10:59 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के मंदिर लड्डू प्रसाद ले जाते हैं, विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू यूनिट को Fssai ने फाइव स्टार का तमगा भी दिया है, लेकिन यह तमगा मिले एक हफ्ता भी नहीं गुजरा, कि लड्डू यूनिट में कोबरा सांप के बच्चे देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण यूनिट में काम करने वाले कर्मचारी काफी सहमे हुए हैं. कोबरा के दिखते ही तत्काल सांप पकड़े वाले मुकेश इंगले को लड्डू यूनिट भेजा गया, जिसके बाद यहां से 3 कोबरा सांप के बच्चों को पकड़ लिया गया. लेकिन अभी आशंका जतायी जा रही है, कि करीब 15 कोबरा सांप अभी और लड्डू यूनिट में हो सकते है.

लड्डू में यूनिट सांप का खौफ

महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू यूनिट में कोबरा

महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू यूनिट शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर है, यूनिट के आसपास खेत होने के कारण कोबरा सांप ने बच्चों को जन्म दिया होगा, लेकिन आम आदमी के लिए कोबरा सांप बेहद खतरनाक हो सकता है, अब यूनिट के कर्मचारी सहमे हुए हैं, जिसके चलते एक सांप पकड़ने वाले को भी मंदिर समिति ने रख लिया है, ताकि कोबरा के सभी बच्चों को पकड़ा जा सके.

15 दिन पहले चिंतामन मंदिर के पास बनी लड्डू यूनिट

उज्जैन से चिन्तामण मंदिर के पास बने महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू यूनिट में कोबरा सांप के बच्चे दिखने के बाद, आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले को बुलाया गया, इंगले ने महाकाल मंदिर की लड्डू यूनिट से 3 कोबरा सांप पकड़ लिए लेकिन आशंका जताई, कि अभी करीब 15 कोबरा सांप के बच्चे यूनिट में हो सकते हैं, जिसके बाद लड्डू यूनिट के कर्मचारी डर के कारण काम पर नहीं आए, जिसके बाद मंदिर समिति ने एक युवक को सर्प पकड़ने के लिए रख दिया, ताकि जब भी कोबरा के बच्चे दिखे तत्काल पकड़ा जा सके.

बाबा महाकाल का प्रसाद

लड्डू यूनिट में कोरोबा सांप के 15 से 70 बच्चे होने की आशंका

सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले का कहना है कि

कोबरा सांप 15 से 70 बच्चे देता है, फिलहाल हमने 3 पकड़े हैं, और करीब अभी 15 कोबरा सांप के बच्चे और भी लड्डू यूनिट में हो सकते हैं, इंगले की मानें, तो नवजात कोबरा के बच्चा काफी जहरीला होता है, इसके काटने से आदमी की जान जा सकती है.

उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि

उज्जैन महाकाल मंदिर की लड्डू यूनिट के आसपास खेत है और गोशाला के कारण कभी सांप आजाते हैं, फिलहाल 3 सांप पकड़ लिये गए हैं, एक सर्प पकड़ने वाले कि ड्यूटी लगा दी गयी है, जो लगातार नजर बनाए हुए है कि सर्प किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सके.

कोरोना काल में घट गया महाकाल का खजाना, चढ़ोत्तरी में आई भारी कमी, जारी हुए आंकड़े

सवाल ये है कि जिस तरह से लड्डू यूनिट में बड़ी मात्रा में लड्डू बनाने के लिए पैकेट रखे जाते हैं, उसको लेकर भी कर्मचारी चिंतित हैं, कारण है कि प्रसाद यूनिट में रोजाना प्रसाद बनाया जाता है, वहीं प्रसाद केस पैकेट भी बड़ी संख्या में यहां हैं, ऐसे में डर यह भी है कहीं प्रसाद के खाली पैकेट के बीच कोबरा सांप के बच्चे मौजूद ना हों, सर्प पकड़ने वाले अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं, संभवत कल तक सभी सांपों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details