उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के मंदिर लड्डू प्रसाद ले जाते हैं, विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू यूनिट को Fssai ने फाइव स्टार का तमगा भी दिया है, लेकिन यह तमगा मिले एक हफ्ता भी नहीं गुजरा, कि लड्डू यूनिट में कोबरा सांप के बच्चे देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण यूनिट में काम करने वाले कर्मचारी काफी सहमे हुए हैं. कोबरा के दिखते ही तत्काल सांप पकड़े वाले मुकेश इंगले को लड्डू यूनिट भेजा गया, जिसके बाद यहां से 3 कोबरा सांप के बच्चों को पकड़ लिया गया. लेकिन अभी आशंका जतायी जा रही है, कि करीब 15 कोबरा सांप अभी और लड्डू यूनिट में हो सकते है.
महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू यूनिट में कोबरा
महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू यूनिट शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर है, यूनिट के आसपास खेत होने के कारण कोबरा सांप ने बच्चों को जन्म दिया होगा, लेकिन आम आदमी के लिए कोबरा सांप बेहद खतरनाक हो सकता है, अब यूनिट के कर्मचारी सहमे हुए हैं, जिसके चलते एक सांप पकड़ने वाले को भी मंदिर समिति ने रख लिया है, ताकि कोबरा के सभी बच्चों को पकड़ा जा सके.
15 दिन पहले चिंतामन मंदिर के पास बनी लड्डू यूनिट
उज्जैन से चिन्तामण मंदिर के पास बने महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू यूनिट में कोबरा सांप के बच्चे दिखने के बाद, आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले को बुलाया गया, इंगले ने महाकाल मंदिर की लड्डू यूनिट से 3 कोबरा सांप पकड़ लिए लेकिन आशंका जताई, कि अभी करीब 15 कोबरा सांप के बच्चे यूनिट में हो सकते हैं, जिसके बाद लड्डू यूनिट के कर्मचारी डर के कारण काम पर नहीं आए, जिसके बाद मंदिर समिति ने एक युवक को सर्प पकड़ने के लिए रख दिया, ताकि जब भी कोबरा के बच्चे दिखे तत्काल पकड़ा जा सके.
लड्डू यूनिट में कोरोबा सांप के 15 से 70 बच्चे होने की आशंका