मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की चाह में पति बना हैवानः मार-मार कर तोड़ा पैर, जलती लकड़ी से दागा - Burned the daughter-in-law in Morena

मुरैना में एक महिला को बेटियों की मां होने का दण्ड उसके पति ने दिया. हैवानियत की सीमा पार करते हुए उसने चूल्हे से जलती लकड़ी निकालकर उसे दाग दिया. इतना मारा कि महिला का पैर भी टूट गया और उसकी एक साल की बेटी भी झुलस गई. मायके वालों ने बेटी को पुलिस स्टेशन ले जाकर इसकी शिकायत की है, जिसमें पति के अलावा ससुराल के अन्य लोगों का नाम भी शामिल है.

Fight with daughter-in-law in Morena
मुरैना में घरेलु हिंसा

By

Published : Jun 22, 2021, 10:18 AM IST

मुरैना।बेटे की इच्छा में अंधे शख्स ने अपनी पत्नी को इस कदर मारा कि उसका पैर तोड़ दिया. उससे भी जी नहीं भरा तो उसने जलती लकड़ी से दाग दिया. घटनासिविल लाइन थाना क्षेत्र के धर्मजीत का पुरा गांव की है. पति की इस सनक का शिकार एक साल की मासूम भी हो गई. पीड़ित के मायके वालों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है.

नवविवाहिता ने किया आत्मदाह, ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

ससुराल वालों ने महिला के पैर में प्लास्टर बांध कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. 4 दिन बाद जब बेटी से मिलने मायके वाले आए तो ससुराल वाले घर छोड़ कर कहीं चले गए. इसके बाद महिला के परिजन उसे पुलिस स्टेशन लेकर गए और इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मारपीट में महिला की बेटी भी झुलसी

जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी धर्मजीत का पुरा गांव के रहने वाले सोनू गुर्जर के साथ 2015 में हुई थी. महिला की एक 2 साल की और दूसरी 1 साल की बेटी है. पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी सिर्फ दो बेटियां होने पर उसके ससुराल वाले उसको आए दिन ताने मारते थे. जिस वजह से वह ज्यादातर मायके में रहती थी. करीब 10 दिन पहले ही पति सोनू महिला को ससुराल लेकर आया. लेकिन 4 दिन पहले सोनू और ससुराल वालों चूल्हे की जलती हुई लकड़ी निकाल कर उसके साथ मारपीट की और उसका पैर तोड़ दिया.

महिला के पैर में जलने के निशान भी हैं और मारपीट के बीच एक कोयला का टुकड़ा आकर महिला की बेटी पर भी आकर लग गया, जिससे वह झुलस गई. इस घटना की जानकारी पास-पड़ोस के लोगों ने महिला के मायके वालों को दी. इसके बाद ही मायके वाले बेटी के घर पहुंचे और बेटी को पुलिस स्टेशन लेकर गए और पूरे मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details