मुरैना। रामपुर थाना क्षेत्र के धनसौला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेड़ पर एक 35 साल के व्यक्ति का शव लटकता मिला. जिसे देख गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये आत्महत्या है या हत्या.
पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस - man commit suicide
मुरैना के धनसौला गांव में एक पेड़ पर 35 साल के व्यक्ति का शव लटका मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
रामपुर कला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान लाखन गुर्जर के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक लाखन गुर्जर शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं. अब तक खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.