मुरैना। मुरैना रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़े एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक रेलगाड़ी के ऊपर से निकली ओएचई (हाईटेंशन लाइन) की चपेट में आ गया, जिसके बाद तेज ब्लास्ट हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सोमवार की रात मुरैना रेलवे स्टेशन के नए माल गोदाम में माल भरने के लिए मनिया राजस्थान से ट्रक चालक ठाकुर दास त्यागी मौके पर पहुंचा था. ट्रक में माल लोड होने में देर हो रही थी, इसलिए ट्रक ड्राइवर सोने के लिए वहां खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर चढ़ गया.
इसी दौरान ड्राइवर मालगाड़ी के ऊपर से निकली ओएचई (हाईटेंशन लाइन) की चपेट में आ गया. फिर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जलने के कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
हाईटेंशन पावर के चपेट में आने से युवक की मौत घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. स्टेशन मास्टर को भी मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद ओएचई लाइन को बंद किया गया और मालगाड़ी से ड्राइवर के शव को उतारा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.