मुरैना। जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें मुकेश किरार सहित अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे ने की है. उनका कहना है कि मुकेश पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. वहीं प्रशासन ने रविवार को मुकेश के छैरा गांव में स्थित 2 मकानों को ध्वस्त किया था.
पढ़ें :SIT ने मुरैना जहरीली शराब कांड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी
पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को पकड़ा
शराब कांड में पुलिस ने शुरुआत में ही दो आरोपी रामवीर राठौर और पप्पू पंडित को अपनी कस्टडी में ले लिया था. उसके बाद शराब कांड के मुख्य आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार दो आरोपियों को शिवपुरी जिले के पोहरी से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस इनकी पुष्टि नहीं कर रही है. इस के साथ अभी तक 5 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल दो आरोपी अब भी फरार चल रहे है, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट
वहीं इस मामले में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के नेतृत्व में तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने 2 दिन तक मौके पर जाकर पूरे मामले की तफ्तीश की थी. रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के लिए डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया है. जहरीली शराब से जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें छैरा और मानपुर में 24 लोगों की मौत हुई थी. वहीं आज शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने एक और मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें :मुरैना: जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, अब तक 25 मौतें