मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Controversy Brahmin VS Lodhi महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती का प्रीतम लोधी पर निशाना, ब्राह्मणों के खिलाफ बोलना राजनेताओं का शगल - ब्राह्मणों का विरोध क्यों

अखिल भारतीय संत समिति महाराष्ट्र और गोवा के महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरनन्द सरस्वती महाराज शुक्रवार को अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उनके अनुयायियों ने जोरदार स्वागत किया. लोधी समाज के नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि हिन्दू और सनातन धर्म की रक्षा करने वालों को कोसना राजनेताओं की राजनीति है. जो लोग हिंदुओं के बीच रहकर जातिवाद का जहर घोलने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों की किसी भी जाति, समुदाय या पार्टी में स्वीकृति नहीं होनी चाहिए. अच्छा यह लगा कि भाजपा ने उनको पार्टी से निकाल दिया. Mahamandaleshwar Chidambaranand Saraswati, Target Pritam Lodhi, Speaking against Brahmins, Controversy Brahmin VS Lodhi

Controversy Brahmin VS Lodhi
महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती का प्रीतम लोधी पर निशाना

By

Published : Sep 16, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 1:10 PM IST

मुरैना।अखिल भारतीय संत समिति महाराष्ट्र और गोवा के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती दो दिन के प्रवास पर चंबल संभाग में आए. जहां वे पहले अपने पैतृक गांव बरहद भिंड गए. जहां से दंदरौआ धाम पर दर्शन करने के लिए पहुंचे. शुक्रवार को दिल्ली के लिए मुरैना से रवाना हुए. इस दौरान उनका जगह- जगह पर सम्मान किया गया. मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रघुराज कंसाना के कार्यालय पर उनका सम्मान किया गया. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल के कार्यालय पर उनके अनुयायियों ने जोरदार स्वागत किया.

महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती का प्रीतम लोधी पर निशाना

ब्राह्मणों का विरोध क्यों :लोधी समाज के नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर कहा कि जो हमेशा से ही हिन्दू धर्म और सनातन धर्म की रक्षा करते आ रहे हैं. जो इतिहास में भी सम्माननीय है, ऐसे ब्राह्मणों के खिलाफ बोलना राजनेताओं की राजनीति है. राजनेता ब्राह्मणों को शुरू से ही कोसते आ रहे हैं. जो लोग हिन्दू धर्म में जातिवाद का जहर घोलने का काम कर रहे है, ऐसे लोग किसी भी जाति समुदाय या पार्टी के हों, समाज में उनकी स्वीकृति नहीं होनी चाहिए.

महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती का प्रीतम लोधी पर निशाना

OBC Vs Savarna जातीय संतुलन साधने की कोशिश में सिंधिया, SC सम्मेलन में शिरकत कर ओबीसी वर्ग के साथ खाना खाया और परोसा भी

पालघर में संतों की हत्या पर नाराजगी :भाजपा ने प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित किया, इसका स्वागत है. लेकिन वह किसी भी दल या समाज का व्यक्ति हो जो हिंदू समाज में जाति का जहर घोलकर एक दूसरे का अपमान करेगा उसकी किसी भी समाज में स्वीकृति नहीं होनी चाहिए. महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती महाराज ने पालघर में संतों की हुई हत्या को लेकर भी अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने कहा कि पालघर में संतों का नरसंहार किया गया. लेकिन तत्कालीन सरकार ने दोषियों पर कोई कदम नहीं उठाया. अब हमें आशा है कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार इन दोषियों को कड़ी सजा देगी. इसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Sep 16, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details